Bareilly News : अति पिछड़ा समाज ने मनाई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती
Editor All Rights
0 Comments
bareilly-news-ape-backward-society-celebrates-janpayee-karpuri-thakurs-jayanti
पिछड़ो वर्ग का आरक्षण 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 54 प्रतिशत किये जाने की मांग की
बरेली । अति पिछड़ा समाज महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा आज पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती आईएमए हाॅल में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश अध्यक्ष श्रीकान्त साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाॅ वरदानी प्रजापति ने पिछड़े समाज की 54 प्रतिशत आबादी के अनुरूप केन्द्र सरकार से संविधान में संशोधन करके 54 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की। झांसी से पधारे रामनाथ साहू ने पिछड़े समाज को विधानसभा व लोकसभा में भी अनुसूचित जाति की तरह सीटें आरक्षित करने की मांग की। विशिष्ट अतिथि फिरेराम प्रजापति ने केन्द्र सरकार से केन्द्रीय व राज्य की नौकरियों की खाली पड़ी जगहों पर विशेष अभियान चलाकर पिछड़े वर्ग को नौकरी देने की मांग की। उन्होंने सभी अति पिछड़ी जातियों से 27 फरवरी को संसद भवन के घेराव में पहुंचने की अपील की। प्रदेश उपाध्यक्ष क्षितेश्वर प्रजापति ने केन्द्र व राज्य सरकार से पिछड़े वर्ग के आरक्षण को चुनाव से पहले वर्गीकरण करने की मांग उठाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी रामप्रकाश ठाकुर व संचालन भगवत सरन ने किया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी राम प्रकाश ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष शिव मंगल सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष पूरन लाल प्रजापति, महानगर अध्यक्ष धनपाल श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष भीमसेन कश्यप, संजीव मौर्य, हरीशंकर श्रीवास्तव, श्याम माथुर, सीमा श्रीवास्तव, खुशीराम प्रजापति, सेवाराम राठौर, भगवत सरन, अशोक, नन्हे लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।