Bareilly News:Aonla-बरेली-आंवला तहसील क्षेत्र के गाँव संग्रामपुर में कोटेदार और प्रधान का भेदभाव साफ तौर पर नजर आ रहा है।
बरेली-आंवला तहसील क्षेत्र के गाँव संग्रामपुर में कोटेदार और प्रधान का भेदभाव साफ तौर पर नजर आ रहा है।
देखिये किस तरह आधे गाँव मे महिलाओं में कोटेदार के प्रति गुस्सा है।
गाँव की महिलाएं इस कदर परेशान है।
मामला-पिछले चार महीने पहले गाव राशन डीलर की गलत आवंटन के कारण कोटे के निरस्तीकरण हो गया था जिसके कोटा गाँव से चार किमी के गाँव जंगवाजपुर कोटे से जॉइंट कर दिया गया।
कोटे के जोड़े जाने के बाद सरकार द्वारा फिंगर्मशीन लागू कर दी गईं जिसके महिलाओं को दस दस चक्कर लगाने के बाद भी राशन नही मिल पा रहा है।
स्थानीय कोटेदार ने दुकान का कोइ समय और तारिख निश्चित नही की है।
वह जब चाहे चला जाता है महिलाओं को आने जाने में खासी दिक्कते झेलनी पड़ती हैं।महिलाएं जब जाती हैं तो या तो कोटेदार नदारद होता है या फिर मशीन के सिग्नल।
इस चिलचिलाती धूप में महिलाएं परेशान हैं महिलाओं का कहना है कि उनके कोटे को उनके गाव में ही किया जाए।