Bareilly News:Aonla-।नगर पालिका परिसद की वोर्ड की बैठक में कुल 34 प्रस्तावों में से 30 पर सबक सहमति मिल गई

01-आंवला।नगर पालिका परिसद की वोर्ड की बैठक में कुल 34 प्रस्तावों में से 30 पर सबकी सहमति मिल गई और सर्वसम्मिति से पास हो गये।

पालिका सभागार में गुरूवार को दो बजे बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ईओ राजेष कुमार और अध्यक्ष संजीव सक्सेना मौजूद रहे। बैठक में पहले प्रस्ताव पर जोकि पार्किंग षुल्क ठेका में 9 सभासदों ने बिरोध किया उन्होने बिरोध करते हुए कहा कि कुछ सभासद पार्किंग षुल्क के ठेके में षामिल है जिससे सभी सभासदों को वदनामी सहनी पड रही है और नगर में बदनाम हो रहे है पालिका के एजेन्डे में 4 प्रस्तावों पर सहमति नही हुई है इसलिए उन्हें खारिज कर दिया गया। प्रस्तावों में पालिका की खाली पडी कृसि भूमि को दो साल के लिए पेषगी पर उठाना और दुकानों को नीलाम करने एंव अतिक्रमण/कोर्ट आदेष से मुक्त भूमियों पर पोल लगाकर वैरीगेटिंग लगाये जाने तथा साईड पटरी पर ठेला लगाने एंव गंन्दगी फैलाने पर 200रू, 500रू0, 1000रू0 तक का जुर्माना वसूलना, तथा नगर में अन्दर 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक बडे वाहनों का प्रबेष न करने पर बिचार, वीटी पम्प हटाकर उसके स्थान पर समर सेविल पम्प सैट लगाना और नगर में षुद्व जलापूर्ति के लिए क्लोरीन कृय करने और डस्टविन लगाने एंव फल, सब्जी, चाट ठेला वालों को डस्टविन दिए जाने पर तथा पुरैना मन्दिर गेट के पास एक आश्रय स्थल वनाये जाने और आसपुर षमषान भूमि पर इण्टर लॉकिंग व सी0सी0 रोड कराये जाने और सभी सभासदगणों को मोबाइल दिलाये जाने, भीसण गर्मी में 35 वाटर फ्रीजर लगाये जाने सहित अन्य सभी प्रस्तावों पर बिचार कर सर्वसम्मिति से पास हो गये।बैठक में सभासद की पत्नी और चैयरमेन की पत्नी के भाई के देहांत हो जाने से बैठक में दिवंगत आत्मा की षांन्त के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईष्वर से कामना की। पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना ने कहा कि एजेन्डे में 34 प्रस्ताव थे जिसमें से 30 प्रस्ताव सबकी सहमति से पास हो गए। और कहा कि पॉलीथीन को पूर्ण रूप से बंद करने के लिए व्यापारीयों से सहयोग करने की अपील की। बैठक में अधिषासी अधिकारी राजेष कुमार सक्सेना, अध्यक्ष संजीव सक्सेना, दीपक, पंकज चन्द्रा और रेखा रानी, रजत राज प्रेमी, लालमन मौर्य, रानी देवी, लक्ष्मी मौर्य, लज्जावती, जायदा सहित सभी सभासदगण मौजूद रहे।

02-आंवला। हिन्दू जागरण मंच एंव वीरांगना वाहिनी के काय्रकर्ताओं ने चैयरमेन संजीव सक्सेना को ज्ञापन सौंपा है उन्होने ज्ञापन में कहा है कि पालिका द्वारा पिछले 18 माह से निरन्तर विकास कार्य नगर में कराए जा रहे है जिसकी प्रषंसा जनमानस में हो रही है आपकी बिकास वादी छवि के कारण ही आंवला नगर में प्रत्येक गली व मोहल्ले में रात्रि में दूधिया प्रकाष बह रहा है इसके अलावा जलापूर्ति भी र्प्याप्त मात्रा में पालिका द्वारा हो रही है उन्होने कहा कि हमारा संगठन आषा करता है कि भूमि विकास बैंक से रामलीला गेट, भुर्जीटोला, सरस्वती विद्या मन्दिर वाला मार्ग षिवाजी मार्ग के नाम से जाना जाता है इस मार्ग पर रामलीला गेट के समीप चौराहे पर र्प्याप्त जगह है यहां सौन्दर्यकरण करते हुए छत्रपति षिवाजी मार्ग की मूर्ति की स्थापना की जाये। इस दौरान रामवीर प्रजापति, उसा सतीजा, जयदीप पाराषरी, दुर्गेष सक्सेना, अभय सक्सेना, अवनेष, षंखधार, वीना रस्तोगी, कांता रस्तोगी, मीना मौर्य, सुमन षरण, नवदीप पाराषरी, प्रमोद अनुरागी, षिवम सक्सेना, देव षर्मा, रामदुलार मौर्य एडवोकेट, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: