Bareilly news:Aonla-आंवला नगर पालिका आंवला अधिशासी अधिकारी राजेश सक्सेना द्वारा मुंसिफ कोर्ट के बाहर
आंवला नगर पालिका आंवला अधिशासी अधिकारी राजेश सक्सेना द्वारा मुंसिफ कोर्ट के बाहर
अधिवक्ता अधिवक्ताओं के द्वारा नगर पालिका की भूमि पर के चैंबर के निर्माण को हटाने के लिए नोटिस दिया गया है और नोटिस में कहा गया है उक्त निर्माण को हटा ले हटा लिया जाए अन्यथा नगर पालिका उसे हटा दें इस संबंध में अधिवक्ताओं ने उप जिला अधिकारी तहसील दिवस में ज्ञापन दिया है उन्होंने कहा है उक्त भूमि नगर पालिका की नहीं है न्यायपालिका की है पिछले 40 बरस से लगातार वहां पर बैठ रहे हैं नगर पालिका द्वारा दिए गए नोटिस गलत बताया है