Bareilly News : एंटी करप्शन ने पकड़े, रिश्वती जेई और संविदा कर्मी
अधीक्षण अभियंता ने दिखाई फुर्ती, जेई किया सस्पेंड,
चीफ इंजीनियर कार्यालय पीछे अधीक्षण अभियंता नगर अंबा प्रसाद वशिष्ठ ने मामला गंभीर मानते हुए दूसरे दिन दोपहर में ही रिश्वतखोर जेई तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। संविदा कर्मी को विभाग से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
चीफ इंजीनियर कार्यालय से नहीं हुई रिश्वतखोरों पर कार्रवाई
दो दिन बीतने पर भी मुख्य अभियंता बरेली जोन-प्रथम कार्यालय द्वारा रिश्वतखोरी मामले में कोई रुचि नहीं ली। बताया जाता है कि मामला किसी तरह रफादफा करने की कोशिश में व्यस्त रहा।
चर्चा ज्यादा होने पर चीफ इंजीनियर कार्यालय ने शनिवार देर शाम मध्यांचल विद्युत निगम मुख्यालय मामला संदर्भित कर दिया। चीफ इंजीनियर कार्यालय द्वारा इस प्रकरण में कोई ठोस कार्रवाई न होने पर विभाग में खूब चर्चा हो रही है।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि जो कर्मचारी किसी आरोप में फंस जाता है यानी रिपोर्ट दर्ज हो जाती है तब उसे 24 घंटे में निलंबित करना आवश्यक है लेकिन चीफ इंजीनियर कार्यालय द्वारा ऐसा नहीं किया गया।
इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि चीफ इंजीनियर एसडीओ स्तर अधिकारी पर कार्रवाई करने के लिए अधिकृत नहीं है। सवाल यह भी हो रहा है दिनभर शनिवार क्या होता रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन