Bareilly news : प्रथमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया
बरेली ( अमरजीत सिंह )- आज विकास क्षेत्र क्यारा के दूरस्थ प्राथमिक विद्यालय खजूहाई में वार्षिक महोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l
कार्यक्रम की शुरुआत आयोजन के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी क्यारl श्री मनोज राम जी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ l मां सरस्वती की वंदना की प्रस्तुति के पश्चात विद्यालय के बच्चों ने एक के बाद एक बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी ,जिन्हें अभिभावकों ने खूब सराहा तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत “अनेकता में एकता” नाटक की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी l सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बृजेश, कन्हैया, विक्रम, अर्जुन, आरती, अंजू, अक्षित, शारिया,ममता, प्रिया ,काजल, हेमसूता, अजय, सौरव, सनी ,रचना, मनु, नेहा आदि की प्रतिभाओं को खूब सराहा गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी 11 नहीं अपने उद्बोधन में अभिभावकों से कहा कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक प्राइवेट विद्यालयों के शिक्षकों के मुकाबले कई गुना अधिक काबिल एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं l आवश्यकता अभिभावकों द्वारा उन पर विश्वास करने की है l सीमित संसाधनों में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा कराई गई प्रस्तुतियां निसंदेह प्रशंसनीय है और इन्हें देख कर अभिभावकों को परिषदीय शिक्षकों की योग्यता और प्रतिभाओं के साथ-साथ बच्चों के साथ उनके तालमेल को देखकर परिषदीय शिक्षकों पर उनके विश्वास को निश्चित ही बढ़ा रहा होगा l ग्राम प्रधान श्रीमती लक्ष्मी देवी ने ग्राम वासियों से अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने एवं नियमित उनकी उपस्थिति देने का आग्रह किया l अतिथियों का स्वागत उद्बोधन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनी मेसी ने एवं आभार विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री महेश पाल जी ने किया l कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थी का पुरस्कार रचना ,श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार देव, वर्ष के श्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप में बृजेश, सर्वाधिक अनुशासित विद्यार्थी का पुरस्कार संजय, शत-प्रतिशत उपस्थिति का पुरस्कार स्वाति को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया l कार्यक्रम में खजहाई विद्यालय के अभिभावकों कीकू उपस्थिति रही तथा कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने खूब बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया l कार्यक्रम के दौरान ए आर पी विज्ञान निधि वर्मा , ए आर पी अंग्रेजी अमिता नारंग , उमेश चंद्र शर्मा संजय प्रकाश, रोबिन रस्तोगी ,ग्राम प्रधान श्रीमती लक्ष्मी देवी ,महेश पाल, वेदराम आदि बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहेl प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनी मेसी के नेतृत्व में विद्यालय के सभी शिक्षक नीलम शर्मा, आरती सक्सैना, राधा कृष्ण मिश्रा एवं महेश पाल जी ने टीम भावना के साथ अपने विद्यालय के कार्यक्रम को सफल बनाया lकार्यक्रम का संचालन विद्यालय की सहायक अध्यापिका नीलम शर्मा ने बखूबी किया l