Bareilly news : टीन शेड मे डिलीवरी के नाम पर रुपये मांगते हुए एएनएम का वीडियो वायरल।
बरेली- मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक एएनएम का रुपये मांगते वीडियो वायरल हो रहा है जिससे स्वास्थ्य विभाग को योगी सरकार का कितना डर है इसका पता चल रहा है ।
वीडियो मे आप देख सकते है कि एएनएम हिमांचल टीन शेड के नीचे लोगो से प्रसव करवाने के 7 हज़ार रुपये की मांग कर रही है जिस वक्त वो रुपये लेने की मांग कर रही है तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया । स्वास्थ्य विभाग के लोगो ने बताया कि जिस एएनएम का रुपये मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ है उनका विवादों से गहरा नाता है लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही न होने से स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान खड़े होते है । एमओआईसी अमित कुमार ने बताया कि उनको अखबारों के माध्यम से एएनएम का रुपये मांगने की सूचना मिली है ,उन्होंने अपनी रिपोर्ट बनाकर जिला मुख्यालय पर भेज दी है वही से आरोपी एएनएम पर कार्यवाही की जाएगी । बाइट – अमित कुमार एमओआईसी मीरगंज बरेली
मीरगंज(बरेली) से राजेश शर्मा की रिपोर्ट !