बरेली। अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन का पुराना शहर से जुलुस मोहम्मदी एहतराम के साथ 20 नवंबर को 2 बजकर 30 मिनट से छेह मीनार मस्जिद मुन्ना खान के नीम के पास से निकाला जाएगा । जिस की कयादत दरगाह तहसीन के सज्जाद नशीन हज़रत हस्सान रज़ा खान करेंगे।जुलूस अपने परमपरागत मार्गों से मीरा की पैंठ , बुखारपुरा , जवाहर इंटर कॉलेज, से होता हुआ रोहली टोला , जगतपुर , हाफ़िज़ मियां के मजार के पास से मूड कर कांकर टोला बजरिया , शाहदाना चौराहा , आज़ाद इंटर कॉलेज पर ख़तम होगा, जूलूस में डीजे की अनुमति नहीं होगी और किसी भी प्रकार के तलवार, और शस्त्र की इजाजत नहीं होगी। प्रेस वार्ता में इमशाद हुसैन,हाफ़िज़ नियाज़ अहमद,अंजुम शमीम,करामात अल्लाह,निहाल हुसैन,यामीन अहमद,मो उस्मान,अनवर हसन,तारिक सईद आदि उपस्थित रहे।