Bareilly News:अनीता अपनी पुत्री की गुमशुदा को लेकर एसएसपी बरेली से की शिकायत
अनीता अपनी पुत्री की गुमशुदा को लेकर एसएसपी बरेली से की शिकायत
प्रार्थिनी श्रीमती अनीता पत्नी संजय निवासी के कंचनपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली की निवासी है प्रार्थिनी की नाबालिग पुत्री कुमारी शिल्पी उम्र लगभग 16 वर्ष दिनांक 27 6 2019 को समय रात्रि 8:00 बजे प्रार्थिनी गांव के सोनू पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम कंचनपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली हरामखोरी आशनाई में बहला-फुसलाकर सोनू ने कुमारी शिल्पी को को बहका कर सोने की झुमकी चांदी की पायल वह 10,000 नगद उसे अपने कब्जे में कर लिया है काफी तलाश किया नहीं मिले प्रार्थिनी ने घटना की सूचना थाना प्रभारी थाना अध्यक्ष भोजीपुरा को भीगी है