Bareilly news : बरेली ट्रैफ़िक पुलिस बनी फ़रिश्ता, एक युवक मज़दूर की बचाई जान !
किसी नियम कायदे कानून का पालन न करते हुये आला अधिकारियों की नाक के नीचे चौकी चौराहे पर शिविर की खुदाई चल रही हैं जिसमें नियम कायदे कानून को ताख मे रखकर शिविर का कार्ये किया जा रहा है
आपको बता दे आज चौकी चौराहे पर शिविर के लिए खुदाई हो रही थी अचानक ही एक नौजवान मजदूर पर खुदी हुई मिट्टी गिर गई जिससे कई फीट गहरे गड्ढे मे मजदूर फस गया और वो दलदल मे फसता ही चला गया वहीं पर ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तैनात टीएसआई कमलेश ठाकुर हेड कांस्टेबल सगीर आलम होमगार्ड ऋषि पाल अनेक पाल ने ट्रैफिक व्यवस्था को छोड अपनी जान की परवाह न करते हुये लापरवाही से खुदे शिविर के गड्ढे मे कूद कर कड़ी मशक्कत करने के बाद मजदूर को सुरक्षित निकाल लिया जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया इन ट्रैफिक पुलिस के फरिश्तों को बुलन्द भारत परिवार सलाम करता है टीएसआई कमलेश ठाकुर ने बताया
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !