Bareilly News : विभिन्न मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री कलेक्ट्रेट पर गरजी
#dmbareilly #bareillydm #cdobareilly #allrightsmagazine
बरेली : आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले सोमवार को बरेली में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया।
बरेली के सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में आंगनवाड़ी कार्यकत्री इकट्ठा हुई जहां प्रदर्शन के उपरांत मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में एसीएम प्रथम को दिया।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगें हैं कि आंगनबाड़ी केंद्रों में ई सी सी ई (ECCE) एजुकेटर की भर्ती न की जाए, (ICDS) आई सी डी एस का निजीकरण और संविदकरण न किया जाए ,आंगनबाड़ी के खाली पड़े पदों पर नियुक्ति की जाए,
आंगनबाड़ियों के मानदेय में वृद्धि की जाए और रिटायरमेंट पर पेंशन दी जाए,ऑनलाइन कार्यों के लिए पर्याप्त मोबाइल डाटा दिया जाए उनकी सेवाओं का हनन न किया जाए।
इन्ही सब मांगों को लेकर आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा कि ये प्रदेशव्यापी ज्ञापन है आज प्रदेश की हर तहसील में इस ज्ञापन को दिया गया है।
ज्ञापन बाली महिलाएं जिला अध्यक्ष ओमवती गंगवार , कंचन , उषा देवी , मुन्नी देवी , आशा देवी , अचल जौहरी ,कमला देवी , शैल मिश्रा , मंजू , लता ,मंजू ,गीता पटेल , नीता अग्रवाल , निर्जला , वविता ,सपना , प्रमिला , माधुरी , उर्मिला , नन्नी देवी , पुष्पा देवी , गीता , गुड्डी , राजेश कुमारी , अर्चना आदि मौजूद रही
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल