बरेली आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन की बरेली यूनिट ने अपनी मांगों को मुख्य रखते हुए जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजा है देशव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए एसोसिएशन प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव से पहले एवं बाद में किए गए वादे घोषणाएं पूरी ना करने 7 जून को हुए समझौते को लागू न करने एवं आंगनवाड़ी कर्मचारियों का मानदेय पूरे देश में सबसे कम होने जायज मांगों एवं समस्याओं को लेकर शांति पूर्वक आंदोलनों पर अनुसूचित एवं गैर कानूनी रूप से प्रतिबंध लगाने लाखों पद खाली होने के बावजूद आंगनवाड़ी कार्य स्त्रियों एवं सहायिकाओं की नई भर्ती शुरू न करने आंगनबाड़ी कर्मचारियों पर दूसरे विभाग के कार्य सहित कार्य का भोज बढ़ाने पर रोष व्यक्त करते हुए मांग की है। एवं उन्होंने यह भी मांग की है की आंगनवाड़ी कर्मचारी महिलाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।