Bareilly News : अवैध निर्माण कर आनंदम होम्स ने घेरी पार्किग
बरेली। हर इंसान का अपने घर का एक सपना होता है, उस सपने को पूरा करने के लिए वह जिंदगी भर की कमाई अपने सपने को पूरा करने में लगा देता है। अगर बिल्डर की वजह से वहीं सपना टूट जाए तो इंसान कहीं का नहीं रहता।
बरेली में बिल्डर द्वारा नक्शा स्वीकृत कराने के बाद नक्शे के विपरीत निर्माण कराने की बीडीए से शिकायत की गई है। आरोप है अवैध निर्माण कर आनंदम होम्स ने पार्किग तक घेर ली है, बिल्डर ने मल्टीस्टोरी बिल्डंग में चार फ्लैट का निर्माण मानचित्र के विपरीत कराया है। जिसकी वजह से अधिकांश फ्लैट के नंबर बदल गये हैं।
विकास प्राधिकरण जिस रफ्तार से ग्राहकों के साथ हो रही धोखाधड़ी रोकने की कबायद कर रहा है। बिल्डर कहीं उससे अधिक स्पीड में अपनी धोखाधड़ी वाली गाड़ी दौड़ा रहे हैं। अभी तक बिल्डर जमीन में खेल कर ग्राहकों के जेब पर कैंची चला रहे थे। लेकिन अब बीडीए और सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं।
बरेली के डोहरा रोड पर बने आनंदम होम्स में भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर खरीददारों की नींद उड़ सकती है। बदायूं रोड निवासी रामगोपाल शर्मा ने बीडीए में शिकायत की है।
आरोप लगाया है कि एप्रिकल बिल्डटेक प्रा0 लि0 बिल्डर ने आनंदम होम्स के नाम से मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण कराया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बिल्डर ने ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की जगह में पहले एक कमरे का निर्माण किया, उसके बाद अब दो तीन कमरे बनाकर अपना आफिस बना लिया है।
जिससे मानचित्र में दर्शाए गई पार्किंग की जगह अवैध निर्माण कर लिया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बिल्डर द्वारा चार फ्लैट का निर्माण मानचित्र के विपरीत कराया है और उन फ्लैट की रजिस्ट्री कराने से मानचित्र में दिए गए फ्लैट संख्या और रजिस्ट्री कार्यालय में दी गई मानचित्र संख्या अलग अलग है।
जिससे बिल्डर द्वारा बनाये गए अधिकांश फ्लैटों के नंबर बदल गए हैं। इस मामले में जब विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। वहीं बिल्डर धर्मेन्द्र कुमार से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने गोलमोल बात कर फोन काट दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन