दवा लेने जा रही बृद्धा को अज्ञात बाहन ने मारी टक्कर मौत
बरेली के थाना भोजीपुरा के गांव गुजिया सुमाली निवासी 55 बर्षीय शकुन्तला अपनी दवा लेने को डॉक्टर के पास जा रही थी रोड पार करते समय अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी शकुन्तला गम्भीर घायल हो गई शकुन्तला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने शव का पंचनामा भरके शव को पोस्टमार्टम को भेजा