Bareilly news : एक गूंज संस्था ने शिक्षा के लिए प्रेरित किया और बांटे गर्म कपड़े
मिशन शक्ति द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर की महिलाओं को दी जानकारी बढ़ती ठंड में हर रविवार को एक गूंज संस्था अपने मिशन को झुग्गी झोपड़ी में पहुंचकर मिशन शक्ति के अभियान को लगातार गति देने का कार्य संस्था कर रही है
संस्था के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर के नेतृत्व में नैनीताल रोड इज्जत नगर कृष्णा कॉलोनी के पास रोड किनारे झुग्गी झोपड़ियों मैं निवास करने वाले लोगों से उनकी बेटियों के लिए शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहे हैं और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य को निरंतर जागरूक करने का काम संस्था के पदाधिकारी कर रहे हैं और जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े का वितरण उनके पास जाकर उनकी जरूरत के हिसाब से कर रहे हैं संस्था के प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत कर उन्हें बच्चों को भिक्षावृत्ति न करने और पढ़ाई के लिए बच्चों को प्रेरित करना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है जरूरतमंद लोगों के पास पहुंच कर गर्म कपड़े वितरण किए और मिशन शक्ति अभियान की जानकारी ज्यादा से ज्यादा बेटियों के पास रहे और हेल्पलाइन नंबर मौजूद रहे जिससे वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में संस्था जागरूक कर रही है
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !