Bareilly news : जरूरतमंद लोगों की उम्मीद की किरण बनी एक गूंज – बंटी ठाकुर
जब मन में जज्बा हो और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का मकसद हो तो निश्चित ही सफलता आगे बढ़ाती है और जरूरतमंद लोगों की उम्मीद की किरण बन रही है एक गूंज संस्था के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा कि अब तक चार हजार परिवारों के बीच में पहुंचकर लगातार निस्वार्थ भाव से कपड़ा वितरण भोजन वितरण और जरूरत की चीजें लगातार संस्था के सदस्य वितरण कर रहे हैं
संस्था का उद्देश्य है कि जरूरतमंद लोगों की मदद की जाए बच्चों के लिए शिक्षा के लिए प्रेरित करें और मिशन शक्ति के बारे में भी महिलाओं को जागरूक करने का कार्य सभी सदस्य निरंतर कर रहे हैं कपड़ा वितरण अभियान से पहले सभी सदस्यों ने बाबा टीवरी नाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और उसके बाद प्रेम नगर क्षेत्र में लाइन के किनारे झुग्गी झोपड़ियों में कपड़े का वितरण किया कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक गई और उन्हें पढ़ाई के लिए भी जागरूक किया और उनके माता-पिता से अपील की कि बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें अगर बच्चों को स्कूल जाने में कोई परेशानी है तो वह हमारी संस्था से संपर्क करें और बच्चों को स्कूल भेजने की व्यवस्था की जाएगी कपड़ा वितरण अभियान में मुख्य रूप से बंटी ठाकुर, विनय कुमार सिंह राठौर, मुनीश गुप्ता, संदीप वर्मा, आलोक सिंह ,अर्चना सिंह, सपना गुप्ता, गीता दोहरे ,मोहिनी वर्मा ,पारस सिंह मनोरमा, अभिषेक, आरती गुप्ता, कुमारी अंजू , अदिति, तेजस ,सार्थक आदि सदस्य मौजूद रहे