Bareilly News : 12000000 रुपए की लागत से बनेगा आंवला रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज
आंवला (बरेली)- बरेली तहसील आंवला में एक दिवसीय विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप एवं एनएसडीसी कोऑर्डिनेटर प्रशांत कटियार ने दीप प्रज्वलन कर मेले का शुभारंभ किया।
रोजगार मेले में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जिसमें 22 कंपनियों ने भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देने की मुहिम रखी। कौशल विकास योजना के अंतर्गत सर्टिफिकेट पाने वाले अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी गई। कक्षा 8 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के अभ्यार्थियों ने इस मेले में भाग लिया। वही आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि आंवला रेलवे स्टेशन फुट ओवर ब्रिज के लिए 12000000 रुपए सेक्शन हो गया है एवं अंतरिम बजट में उसका प्रस्ताव है पैसा रिलीज होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए एक बड़ी राहत मिलेगी एवं हादसा होने की संभावना नहीं रहेगी। वाइट- आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप