Bareilly News : आंवला रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ लेखपाल
आंवला (बरेली)- बरेली की तहसील आंवला में रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया लेखपाल। आंवला की तहसील मुख्यालय पर तैनात लेखपाल फकीरचंद रिश्वत लेते रंगे हाथों एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़ा गया।
फकीरचंद लेखपाल रमपुरा काकड़ क्षेत्र देखता है पीड़ित सुभाष चंद्र ने बताया कि वह काफी दिनों से अपने किसी समस्या को लेकर लेखपाल फकीर चंद के पास चक्कर काट रहा था लेकिन फकीरचंद बिना पैसे के काम करने को तैयार नहीं था लेखपाल ने 2600 रुपए देने को कहा पीड़ित ने ₹600 दे दिए थे लेकिन लेखपाल फकीरचंद ₹2000 और मांग रहा था पीड़ित काफी करीब होने के कारण वह रुपए देने में असमर्थ था पीड़ित हर रोज अपने काम करवाने के लिए लेखपाल के पास जाता और लेखपाल पैसों की बात को लेकर टालमटोल करता रहता। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम आंवला बरेली को दी टीम ने पीड़ित के द्वारा ₹2000 रिश्वत देते हुए लेखपाल फकीरचंद को रंगे हाथों दबोच लिया। जिससे तहसील मुख्यालय पर हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर थाना आंवला ले जाकर कानूनी कार्रवाई कर लेखपाल को जेल भेज दिया। एंटी करप्शन टीम में शामिल पदम सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुरेश दत्त मिश्रा, चरण सिंह, ओम राज सिंह, जफरुद्दीन अंसारी आदि लोग शामिल रहे।