Bareilly News : DM विकास प्राधिकरण के साथ प्राधिकरण द्वारा इन्वर्टिस तिराहे पर बनाए जा रहे अलखनाथ द्वार का निरीक्षण किया
#dmbareilly #bda #Vc_bda #commissionerba1
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण के साथ, प्राधिकरण द्वारा इन्वर्टिस तिराहे पर बनाए जा रहे अलखनाथ द्वार का निरीक्षण किया तथा नाथ कॉरिडोर से संबंधित कुछ मार्गों व पशुपतिनाथ एवं बनखंडी नाथ मंदिर का भ्रमण कर कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़