Bareilly News:समस्त निवासी आंवला ने कलेक्ट्रेट के सामने दिया धरना
समस्त निवासी आंवला ने कलेक्ट्रेट के सामने दिया धरना
बरेली हमारे गांव के राजा राम पुत्र चुन्नीलाल जाटव ग्राम सिंगोरा थाना बिनावर जिला बदायूं में डॉक्टर की दुकान करते थे ओ जाना सुबह जाकर शाम को घर वापस जाते थे थे लोकसभा चुनाव के दौरान ग्राम सिंगरोहा थाना बिनावर जिला बदायूं के ठाकुर सचिंद्र सिंह पुत्र मुनेंद्र सिंह व अन्य सिंह पुत्र गजराज सिंह से कहासुनी हो गई थी जिस पर दोनों ने चुनाव के बाद देख लेने की बात धमकी आदि दिनांक 27 मार्च 2019 की रात्रि में राजा राम की हत्या करके दोनों सत्येंद्र सिंह व अन्य सिंह ने विराम सिंह होरा के पुलिया के पास जंगल में लास्ट डाल दी राजा राम के बेटे राहुल ने काफी तलाशने के बाद राजा राम की हत्या की आकांक्षा लिखित शिकायत प्रभारी निरीक्षक थाना बिनावर जिला बदायूं को दी राजा राम की लाश गांव वालों ने मदद से थाना अध्यक्ष बिनावर धीरज सिंह सोलंकी ने पुलिया के पास से बरामद की मौके पर खून दादा बेड आधावन शराब का सेवन किया वह पुलिस को लाश के कपड़े में कटनी के रूप में मिला थानाध्यक्ष राहुल ने तहरीर लेकर अपने पास रख ली रिपोर्ट नहीं लिखी इसी को लेकर कलेक्टर के सामने पुलिस पुलिस से नोकझोंक भी हुई उन्होंने कहा कि अपना धरना हटाओ इस बात को लेकर उनके घर के परिजन वहीं पर धरना दिया