Bareilly news : अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा ने बसंत उत्सव को लेकर की प्रेस वार्ता
बरेली l अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा बरेली इकाई आगामी 28 फरवरी 2021 , रविवार को अपना तेरहवां बसन्तोत्सव का आयोजन रोटरी भवन में आयोजित करेगी ।
इस सम्बन्ध में आज विद्युत निरीक्षण भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में महासभा के राष्ट्रीय मंत्री राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2009 से प्रारम्भ हुए बसन्तोत्सव के 13 वें आयोजन में षष्टम डॉ ० वीरेन डंगवाल स्मृति साहित्य सम्मान नवगीतकार व पत्रकारिता के स्तम्भ रमेश गौतम को प्रदान किया जायेगा । वरिष्ठ समाज सेवी व लोकप्रिय अजय भट्ट को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान व हर वर्ष सौ गरीब कन्याओं का विवाह का दायित्व पूर्ण करने वाले रमेश गंगवार का नागरिक अभिनन्दन भी किया जायेगा । जनपद अध्यक्ष डॉ . हरीश भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के बृद्धजनों का सम्मान व उत्तराखण्ड प्रवासियों के हाई स्कूल , इण्टरमीडिएट में 80 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त छात्र – छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित भी किया जायेगा । महासचिव प्रमोद पंत ने बताया कि अल्मोड़ा उत्तराखण्ड के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे । कार्यक्रम संयोजक बृजेश मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संतोष गंगवार , कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ . उमेश गौतम , बी.एल. एग्रो के एम.डी. घनश्याम खण्डेलवाल , रोहित सिंह सजवाण ( एस.एस.पी. – बरेली ) , यंगजोर- ( डिविजनल मैनेजर – एल.आई.सी . ) , शम्भू प्रसाद पंत ( प्रबंधक – एल.आई.सी . ) व जे.सी. आर्या ( मुख्य प्रबन्धक एस.बी.आई. ) आतिथ्य ग्रहण करेंगे आज हुई प्रेस वार्ता में जे.सी. काला , दामोदर लोहानी , आनन्द रौदियाल , जगदीश आर्या , ज्ञान सिंह रावत , नारायण सिंह दुगताल , रमेश पाण्डे , कर्नल एम.सी. पंत , सुबोध कंडवाल , सतीश नैथान आदि उपस्थित थे ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !