Bareilly news : विवेकानंद जी की विशाल शोभायात्रा निकालेगी अखिल भारतीय विधार्थी परिषद
बरेली अखिल भारतीय विधार्थी परिषद बरेली महानगर द्वारा आगामी कार्यक्रमों को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी।
जिसमें महानगर उपाध्यक्ष मीनाक्षी सक्सेना, महानगर विस्तरक अवनि यादव, महानगर मंत्री अमन सिंह तोमर, कार्यक्रम संयोजक श्रेयांश बाजपेई ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर जानकारी दी। महानगर उपाध्यक्ष मीनाक्षी सक्सेना जी ने बताया की अभी जबलपुर मे आयोजित हुये विधार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में बरेली के डॉक्टर भूपेंद्र सिंह को विधार्थी परिषद का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं महानगर विस्तारक अबनी यादव को विधार्थी परिषद का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। महानगर विस्तारक अबनी यादव ने कहा की हर वर्ष की भाँति इस वर्ष विधार्थी परिषद का प्रांतीय अधिवेशन फिरोजाबाद मे आयोजित होगा, जिसमें पूरे प्रांत से प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। महानगर मंत्री अमन सिंह तोमर ने बताया की विधार्थी परिषद हर वर्ष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मे मानता है। जिससे पूर्व पूरे सप्ताह युवा पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा जिसमे तमाम तरीके की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी । उसके बाद सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा और विवेकानंद जी की विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। कार्यक्रम संयोजक श्रेयांश बाजपेई ने बताया की नृत्य, गायन, दौड़, कला, बैडमिंटन, मेहंदी, रंगोली जैसी प्रतियोगिताएं 6 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित की जायेंगी। इस दौरान हर्ष अग्रवाल, नवादीप, उदय शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !