Bareilly News : आल इण्डिया आयुर्वेदिक स्पेशलिस्ट पीजी एसोसिएशन द्वारा नेशनल सेमिनार
Editor All Rights
0 Comments
Bareilly-News:-All-India-National-Seminar-by-Ayurvedic-Specialist-PG-Association
बरेली । आल इण्डिया आयुर्वेदिक स्पेशलिस्ट पीजी एसोसिएशन द्वारा एक होटल में नेशनल सेमिनार ऑन आयुर्वेदिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
इस दौरान झांसी , नागपुर से जी पी उपाध्याय , बनारस से शिव गुप्ता , नई दिल्ली से मंजू झा ,राज गोपाल , बिजनोर , काशीपुर , बरेली पीलीभीत और शाहजहापुर के आयुवर्वेदिक मेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं को आयुर्वेदिक औषदि द्वारा लोगो का उपचार करने हेतु टिप्स दिए इस दौरान डाक्टर संतोष कुमार ने छात्र छात्रो को बताया की किस तरह से आयुर्वेदिक औषदि हमारे शरीर की विमारियों को जड़ से खत्म करने में कितनी सक्षम है साथ ही छात्रो को आयुर्वेदिक औषदि से समन्धित जानकारी दी इस मोके पर प्रोफेसर जी पी उपाध्याय , प्रोफेशर शिव गुप्ता , डॉक्टर डॉक्टर नीलम गुप्ता, डॉक्टर सीमा , डॉक्टर संतोष कुमार , डॉक्टर शांतुल कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे