Bareilly News:ऑल इंडिया मुस्लिम समिति ने कलेक्ट्रेट पर उर्स को लेकर दिया ज्ञापन
ऑल इंडिया मुस्लिम समिति ने कलेक्ट्रेट पर उर्स को लेकर दिया ज्ञापन
बरेली महामहिम को अवगत कराना है कि आला हजरत खानदान के बुजुर्ग हजूर ताजुशरिया अजहरी मियां अल्लाह का गत वर्ष इंतकाल हो गया था हजूर अजहरी मियां के पूरे भारतवर्ष के साथ पूरी दुनिया में करोड़ों की तादाद में मुरीद है चाहने वाले हजूर मियां ने पूरी दुनिया में हमारे देश भारत का नाम रोशन किया है तथा उनका मजार बरेली स्थित मोहल्ला सौदा ग्राम कोतवाली बरेली में है जिनका पहला चलाना और नौ दस जुलाई को इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में होना था जिसकी अनुमति 2 माह पूर्व बरेली जिला प्रशासन से ले ली गई थी तथा देश-विदेश में मानव को इसकी सूचना भी दे दी गई थी उसकी पूरी तैयारी कर ली गई थी परंतु जिला प्रशासन बरेली द्वारा 67 2019 को बिना कोई नोटिस दिए उर्स की अनुमति निरस्त कर दिया गया ज्ञापन देने वालों में इरफान अंसारी नन्हे सकलानी शराफत हुसैन हाजी मोहम्मद कादरी उपस्थित रहे