Bareilly news : अखिल भारतीय चित्रांश महासभा ने किसी भी कार्यक्रम का नहीं करा विरोध
बरेली । अखिल भारतीय चित्रांश महासभा पिछले 17 वर्षों से कायस्थ समाज के हित में कार्य कर रही है साथ ही सर्व जाति कार्यक्रम भी समय-समय पर करती आ रही है
चित्रांश महासभा ने वर्ष 2006 में मेहर के चुनाव में डॉ पूर्णिमा अनिल को प्रत्याशी बनाया वही तो में डॉक्टर अरुण जी को समर्थन दिया था अरुण कुमार जी पूर्व 2012 में समर्थन दिया चेतन पासवान ने किसी भी संगठन या किसी भी सामाजिक कार्यक्रम का कोई भविष्य नहीं किया है इसीलिए उन्होंने आज राकेश सक्सेना जी के निवास पर प्रेसवार्ता बुलाई इस मौके पर रजनीश सक्सैना महामंत्री अनूप कुमार सक्सेना प्रदीप सक्सेना रवि सक्सेना ममता सॉरी पूनम सक्सेना उपस्थित रही
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !