Bareilly News : मेला सम्बन्धी समस्त धनराशि तत्काल करनी होगी जमा
#bareillykikhabar #news #allrightsmagazine #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic
कार्तिक मेला श्रीरामगंगा चौबारी की प्रबंध समिति में शामिल होने हेतु 28 अक्टूबर तक करें आवेदन
प्रबन्धन समिति को मेला सम्बन्धी समस्त धनराशि तत्काल करनी होगी जमा
बरेली, 23 अक्टूबर। उप जिला मजिस्ट्रेट/मेला मजिस्ट्रेट सदर गोविन्द्र मौर्य ने अवगत कराया है कि गत वर्षों की भांति वर्ष-2024 कार्तिक मेला श्रीरामगंगा चौबारी का आयोजन ग्राम चौबारी स्थित रामगंगा नदी के किनारे किया जाता है, जिसके अनुक्रम में दिनांक 11 नवम्बर से 19 नवम्बर 2024 तक कार्तिक मेला रामगंगा चौबारी-2024 का आयोजन किया जायेगा।
मेले का प्रबंधन ग्राम चौबारी के व्यक्तियों द्वारा प्रबन्ध कमेटी गठित करके किया जायेगा, गत वर्षों की भांति प्रबन्ध कमेटी में शामिल होने हेतु इच्छुक व्यक्ति को अपना प्रार्थना पत्र आमंत्रित कराना होगा।
उन्होंने सर्व साधारण को सूचित किया है कि कार्तिक मेला श्रीरामगंगा चौबारी वर्ष- 2024 के आयोजन एवं प्रबन्धन हेतु इच्छुक व्यक्ति दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12ः00 बजे उप जिला मजिस्ट्रेट/मेला मजिस्ट्रेट सदर के समक्ष अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार ही प्रबन्ध समिति का गठन किया जायेगा। प्रबन्धन समिति को मेला सम्बन्धी समस्त धनराशि तत्काल जमा करनी होगी।
अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में नायब तहसीलदार, चौबारी (मोबाइल नंबर 7607116248)/तहसीलदार सदर (मोबाइल नंबर 9454418005) से सम्पर्क कर सकते हैं।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल