Bareilly news : नवाबगंज सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक की सभीANM की मीटिंग

बरेली के नवाबगंज सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक की सभीANM की मीटिंग तथा कार्यक्रम था जिसमें ब्लॉक की सभीANM एकत्रित जहां अधिकतर ANM ने अपने समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के M.O.I.C एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पूरे ब्लॉक कीANM का हो रहा शोषण CHO से हो रही पंद्रह सौ प्रति माह की वसूली

आशा बहुओं को इंसेंटिव के पैसे होते हैं जोकि प्रतिमाहCHO सचिन कुमार द्वारा वसूले जाते हैं इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मातृत्व योजना प्रेग्नेंट महिलाओं और आशा बहुओं द्वारा ₹900 दिए जा रहे हैं

संविदाANM की तनुजा में से भी कटौती की जा रही है ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर बीपीएम सचिन कुमार द्वारा नवाबगंज सीएचसी के द्वारा आशा बहुये हो रही शोषित इसकी शिकायत आशा बहुओं ने लिखित में अपार डॉक्टर अजमेर सिंह MOLC तथा उच्चाधिकारियों सीएमओ सर से भी की मगर सचिन कुमार पर डॉक्टर अजमेर सिंह का हाथ है कोटा उच्च अधिकारियों द्वारा आशा बहुओं का ही ट्रांसफर कर दिया गया और सचिन कुमार पर विभाग की सांठगांठ सेकोई कार्यवाही नहीं हुई। उल्टा अधिकारियों द्वारा अपने पक्ष में मांगी ANM रिपोर्ट पर अपनी ही कलीग राबिया खातून के साथ मिलकरANM जाली हस्ताक्षर करा लिए जिनके कुछ नाम क्रमशः कल्पना श्रेष्ठ पूनम मौर्य सुमन रानी सावित्री सरिता यादव अनीता मोहन आदि सभी पीड़ित आशा बहू हैं हाल ही में करो ना कॉल जैसी महामारी में इन आशा बहुओं ने अपनी जान की परवाह ना कर कर लाखों लोगों को एक नया जीवन दिया है तथा अपने जज्बे से पूरे देश की जनता शासन और प्रशासन सभी को अपना सहयोग प्रदान किया इन लोगों के मानदेय पर कुछ अधिकारियों द्वारा किए जा रहे शोषण पर चिकित्सा विभाग के सीनियर अधिकारी मौन क्यों।

बाइट् 1 प्रेमवती 2 सरिता यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: