Bareilly news : अखिलेश को लखनऊ में रोके जाने पर बरेली में प्रदर्शन
बरेली। इलाहाबाद के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे अखिलेश यादव को रोक दिया गया। इसी को लेकर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।
उतौररहमन ने बताया कि छात्रसंघ के चुनाब में जीते अध्यक्ष ने अखिलेश यादव को इलाहाबाद बुलाया था मुख्य अतिति के रूप में। बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने अखिलेश को रोक लिया शासन प्रसाशन के जरिया। बीजेपी सरकार सिर्फ जुम्बले बाजी करती है। इस लोकतंत्र देश मे सभी को कही भी जाने की आज़ादी है।