Bareilly news : अखंड भारत मीडिया हेल्पलाइन ने 29/3/2021 को शांति स्वरूप मनाया अपना स्थापना दिवस
अखण्ड भारत मीडिया हेल्पलाइन पत्रकार संगठन को संचालित होते हुये 02 वर्ष पुर्ण होने पर स्थापना दिवस 29/03/2021 को पत्रकारों की बैठक का आयोजन किया गया है
ABMH पत्रकार संगठन का स्थापना 29/03/2019 को हुआ था तब से लेकर आजतक पत्रकार साथियों के हित में संघर्षरत है इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश डी यादव, राष्ट्रीय महासचिव ब्रहमपाल सिंह जी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेन्द्र पवार जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्षा संगीता सिंह है इस समय उत्तर प्रदेश की कमान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिंह जी के हाथ है। पत्रकार सुरक्षा लागु करने, वरिष्ठ पत्रकार पेन्सन योजना, पत्रकारों की बीमा, पत्रकारों की चिकित्सा सुबिधा , जैसे अनेक मुद्दों पर कार्यरत हैं । संगठन का ध्यान मुख्य रुप से ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की समस्याओ को लेकर है इस विषय पर संगठन निरन्तर कार्य कर रहा है । ABMH पत्रकार संगठन अपने लक्ष्य की तरफ हमेशा अग्रसर है
बरेली से वरिष्ठ पत्रकार नीरज सिंह की ख़ास रिपोर्ट !