Bareilly News : जल्द ही बरेली से शुरू होगी हवाई सेवा – नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी
बरेली उत्तर प्रदेश सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी ने जल्द ही बरेली से भी हवाई सेवा शुरू कराने का भरोसा दिलाया है।
बरेली के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए नंदगोपाल मंत्री ने कहा कि कुछ एविएशन कंपनियां बंद हो गई है और अब दूसरी कंपनियों से बात चल रही है। हिंडन से हवाई सफर शुरू हो गया है और जल्द ही बरेली से भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि प्रदेश के सभी 18 मंडल प्रदेश की राजधानी से जुड़े और देश के प्रमुख शहरों से जुड़े।
सभी मंडलों से शुरू होगी सेवा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले जो सरकार थी वो अपने और अपने परिवार या जाति तक ही सिमित रही। लेकिन हमारी सरकार में जहाँ पहले दो एयरपोर्ट क्रियाशील थे तो आज सात एयरपोर्ट चल रहे हैं। 11 एयरपोर्ट और बन रहे हैं।
हो चुका है उद्घाटन
बरेली में एयर टर्मिनल का उद्घाटन लोकसभा चुनाव के पहले किया गया था लेकिन उद्घाटन के बाद भी यहाँ से हवाई सेवा शुरू नहीं हो पाई है।