Bareilly News : अग्रवाल सेवा समिति ने मनाया 39 वा तीज मेला
बरेली। अग्रवाल सेवा समिति के तत्वाधान में 39 वा तीज मेले का आयोजन अग्रसेन पार्क रामपुर गार्डन में किया गया
महिलाओं की परंपराओं का प्रतीक हर्षोल्लास तीज मेला जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता , स्वस्थ बाल लंबे बाल , म्यूजिक केयर , ग्रुप डांस , मिस मेला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल सहित संदीप अग्रवाल उमेश अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल आरती गुप्ता दिनेश, महेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे