बरेली ज़िले का रेलवे इज़्ज़तनगर स्टेशन को रेल मंडल ने चमाचम कर दिया है। अब तो इज़्ज़तनगर रेलवे स्टेशन को बहुत सारी सुविधाए दे दी गई है। जिससे सफ़र कर रहे यात्रियों को बहुत लाभ मिलता है। अब इज़्ज़तनगर रेलवे स्टेशन से कई प्रदेशों के लिए रेल सुविधा उपलब्ध है जिससे यात्रियों को बहुत ज़्यादा आराम मिला है। उसी तरफ़ रेल ने बरेली के इज़्ज़तनगर स्टेशन पर एस्कलेटर का इंतज़ाम कराया जिससे बूढ़े व बीमार यात्रियों को बहुत आराम मिलता है। लेकिन ये एस्कलेटर बस कुछ ही दिन चलती है बाक़ी दिन इसको बंद पाया जाता है। जिससे यात्रियों को बहुत ज़्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस एस्कलेटर का उद्घाटन केंद्रिये मंत्री संतोष गांगवार ने किया था। लेकिन मन्निय के जाने के बाद तो चले या ना चले । रेलवे को कोई फ़र्क़ नहि पड़ता।