Bareilly news : पूरा पैसा लेने के बाद जेठ नही लिखवा रहा मकान
बरेली। नयाब बानो पत्नी स्वर्गीय लाल मोहम्मद निवासी थाना बारादरी के मोहल्ला जाटव पुरा की रहने वाली है
उसने अपने जेठ अली अहमद निवासी मोहनपुर से एक मकान 3 लाख में खरीदने का सौदा हुआ था जिसमें उसने 30 हजार नगद दे दिए थे
और बकाया राशि का चेक अपने जेठानी अमित को दे दिया था इस सब एक ₹100 के स्टांप पेपर पर वादा हुआ था पूरी रकम मिलने के बाद भी नायाब बानो के जेठ संपत्ति की रजिस्ट्री नहीं करा रहे हैं
जब उसने उनसे रजिस्ट्री कराने को कहा तो उनकी नियत बदल गई उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री नहीं करेंगे मजबूर होकर आज नयाब बानो एसएसपी दफ्तर पहुंची और अपनी दास्तान सुनाई उसने बताया उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है जेठ सारा पैसा ले चुके हैं और रजिस्ट्री नहीं करा रहे हैं।
बाईट नयाब बानो