Bareilly News : कालेज में 80 हज़ार देने के बाद किताबें , यूनिफ़ार्म व स्कूल बस सुविधा नहीं मिली
बरेली (अशोक गुप्ता )- प्राइवेट स्कूलों व कालेजों की मनमानी रोकने के लिए सरकार ने तमाम कानून -नियम बना रखें है लेकिन इसके बावजूद भी आए दिन कालेजों प्रबंधन के आर्थिक शोषण की शिकायत मिलती है।
ऐसा ही एक मामला फरीदपुर के आर के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी फरीदपुर का सामने आया है थाना मीरगंज के गांव धांतिया निवासी वीरपाल ने बताया कालेज में एडमिशन कराया फार्मेसी छात्र वीरपाल सिंह का आरोप है । एडमिशन के दौरान बताया कोर्स से सम्बंधित किताबें, यूनिफॉर्म व स्कूल बस सुविधा मिलेगी वीरपाल ने 80 हजार रुपए की फीस जमा कर दी थी लेकिन इसके बावजूद उससे न तो कोर्स से सम्बंधित किताबें, यूनिफॉर्म व स्कूल बस सुविधा नहीं मिली रही है। जब उसने कालेज प्रबंधन से बातचीत की तो उससे टाल दिया गया। इस बात से परेशान होकर उसने मीरगंज विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ डी सी वर्मा से संपर्क किया और पूरा प्रकरण बताया। जिस पर विधायक ने एस एस पी को पत्र लिखा। इस मामले की जांच कर कालेज प्रशासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।