Bareilly news : नानी के घर रहने वाले व्यक्ति के साथ घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट स्कूटी में लगा दी आग ।
बरेली – थाना बारादरी क्षेत्र के कालीबाड़ी में अपनी नानी के घर रहने वाले व्यक्ति के साथ घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट की और उसकी स्कूटी को आग के हवाले कर दिया।
पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उसने इसकी शिकायत थाना पुलिस और डायल 112 को दी थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुआयना भी किया था मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बारादरी थाना क्षेत्र के काली बाड़ी काली मंदिर के पास विशाल जायसवाल पुत्र सेवाराम जयसवाल अपनी नानी के घर रहता है। बीपी 30 मई को विशाल ने अपनी स्कूटी गली में खड़ी कर दी थी तभी रात्रि 10:00 बजे दबंग किस्म के लोग शिवम और अंशुल आए और शराब के नशे में गाली गलौज करने लगे विरोध किया तो देख लेने की बात कहकर चले गए। कुछ देर बाद मोहल्ले के ही राहुल रोहित अमन के साथ दोनों लोग आए और घर में घुसकर मारपीट करने लगे तोड़फोड़ की। उसके बाहर खड़ी स्कूटी में आग लगा दी। विशाल का कहना है कि उसने इसकी शिकायत डायल 112 कुकी और थाना बारादरी को भी पूर्ण करके सूचित किया था जिस पर डायल 112 और चीता मोबाइल मौके पर पहुंचे थे।दोनो ने ही घटना का मुआयना किया मगर उसके बाद भी कार्रवाई नहीं की क्योंकि आरोपी राहुल पुलिस का मुखबिर है जिस वजह से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। विशाल ने इसकी शिकायत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की है और कार्रवाई की गुहार लगाई है।