Bareilly news : ससुराल में आकर पति ने खाया जहर हालत बिगड़ने पर पत्नी ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती
बरेली । थाना पीलीभीत जनपद के दूरियां के रहने वाले गोकर्ण पत्नी सुनीता ने बताया कि हमारी शादी को 8 साल हो गए हैं मेरा पति कोई कार्य नहीं करता है
मैं विकलांग हूं प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरा पति शादी के बाद से ही शराब पीने लगा कल भी मुझे लेने मेरे घर पर आया मेरी मां ने कहा तुमने बहुत शराब पी रखी है मैं लड़की को नहीं भेजूंगी काफी समझाने के बाद मैंने अपनी लड़की को दामाद के साथ भेज दिया घर पर जाकर उसने जहर खा लिया।