Bareilly News : वोट डालकर दूल्हा हुआ रवाना दुल्हन लेने , दुल्हन के साथ लेगा सात फेरे
बरेली (अशोक गुप्ता )- हल्द्वानी में आज चढ़ेगा घुड़चढ़ी, शादी की होंगी सारी रस्में बरेली दूसरे चरण के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने पहुंचा दूल्हा बोला एक वोट बदल देता है
देश की किस्मत सिर पर सेहरा बांध कर जब दूल्हा प्रेमनगर के भूड़ मतदान केंद्र पर पहुंचा तो वहा मौजूद वोटर प्रशासनिंक अमला उसे ही निहार रहा था। दूल्हा वोला वह दुल्हन को लेने हल्द्वानी वोट डालकर जाएगा पहले अपने मत का प्रयोग करेगा बरेली शहर सीट पर इस दूल्हे ने मिशाल पेश की 124 शहर विधानसभा के बूथ नंबर 154 कानूनगोन के रहने बाले मयंक सक्सेना प्रेम नगर के रहने वाले और वो एक एमआर के पद पर तैनात है फिलहाल दुल्हन के साथ फेरे लेने से पहले उन्होंने 14 फरवरी यानी कि आज अपने मत का प्रयोग किया है और फिर दुल्हन के सात फेरे लेने के लिए बारात लेकर हल्द्वानी के लिये निकल पड़े हैं उन्होंने कहा है कि 1 वोट लोगों की किस्मत बदल सकता है और साथ ही साथ देश का भविष्य भी। बारात उत्तराखंड के हल्द्वानी इलाके में जाना तय हुई थी लेकिन शादी 14 फरवरी मतदान वाले दिन की तारीख चुनाव से पहले ही तय हो चुकी थी। आज सोमवार को मतदान के दिन बारात ले जाना थी लेकिन बारात ले जाने से पहले दूल्हा ने अपने मत का प्रयोग कर के लोगों को जागरूक भी कर मयंक की पूरी बारात हल्द्वानी के लिए जाने के लिए तैयार बैठी थी कि उसने सबसे पहले मत का प्रयोग करने की अपील कर दी उसने पहले वोट डालने का फैसला किया सेहरा बांधकर परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर उसने पहले वोट डाला फिर बारात लेकर दुल्हन के घर रवाना हुआ। सेहरा बांधकर पोलिंग बूथ पर पहुंचे दूल्हे को देखकर वोटिंग के लिए कतार में खड़े लोग भी हैरत में थे। लेकिन दूल्हे ने इसे बड़ा फर्ज बताते हुए दूसरों की आंखें भी खोल दीं। वोट किस पार्टी को दिया उन्होंने अपने इन पत्तों को उजागर नही किया। दूल्हा ने बताया कि उनकी दुल्हन भी आज अपने यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी यहाँ यह बताते चले आज उत्तरखण्ड में भी विधानसभा के 70 सीटों पर चुनाव हो रहा है।