Bareilly news : 20 हज़ार उधार नही देने पर दोस्त ने 15 दिन बाद दोस्त के मारी गोली
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना बारादरी के काका टोला में रहने वाले दानिश ने अपने दोस्त से 15 दिन पहले 20 हजार रुपये उधार मांगे थे रुपये नही देने पर दानिश रंजिस मानने लगा
23 तारीख की रात को पहले शराब पी उसके बाद बाहर निकलते समय दानिश ने गोली मार दी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । थाना बारादरी के लोधी टोला निवासी घायल मोहम्मद अतीक अंसारी पुत्र रहीश दूल्हा अंसारी ने बताया 15 दिन पहले कांकर टोला में रहने वाले दोस्त दानिश पुत्र बाबू खान ने 20 हजार रुपए उधार मांगे थे जिसको देने के लिए अतीक ने मना कर दिया था इसी की रंजिश दानिश ने दिल में पाल रखी थी आरोप है कि अतीक और वसीम दोनों बुधवार की रात शराब पीने के लिए जा रहे थे तभी दानिश फिरोज उर्फ बंटी एवं फैजी ने ने शराब पीने के लिए सात जाने की जिद की आरोप है कि सिविल लाइन स्थित सीता किरण होटल के नीचे बने बार में शराब पीकर वापिस सीढ़ियों से उतरते वक्त दानिश ने दिल में रखी हुई रंजिश के चलते अतीक को गोली मार दी जो उसकी टांग में जाकर लगी मोहम्मद अतीक अंसारी घायल हो गया पुलिस को सूचना दी मोके पर पहुची पुलिस ने देर रात घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया । बाईट रविन्द्र कुमार एसपी सिटी बाईट मोहम्मद अतीक अंसारी