Bareilly News: अधिवक्ताओं ने 20 लाख के वीमा की करी मांग , अधिवक्ताओं ने डीएम को दिया ज्ञापन
बरेली । अधिवक्ता बरेली उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने प्रधान मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सोपा कार्यकर्ताओ का कहना था प्रदेश व केंद्र सरकार अधिवक्ताओं के प्रति कुछ खास रुचि नही दिखा रही है
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि वार कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अधिवक्ताओं की समस्या सरकार के समक्ष रखी गई है बाबजूद इसके अधिवक्ताओं को समस्या से निजात नही मिल पा रही उन्होंने मुख्य मांग में बताया कि सरकार की तरफ से अधिबक्त व परिजनों के लिए 20 लाख का मुफ्त बीमा किया जाएगा वृद्ध , असमर्थ , व जरूरत मंद अधिवक्ताओं को नियमित मासिक पेंशन दी जाए अधिवक्ताओं के लिए व्याज मुफ्त लोन व सरकार द्वारा भूमि का अधिकग्राह्न करके अधिवक्ताओं को निवास उपलब्ध कराए जाएं इस दौरान पूरनलाल प्रजापति, ईश्वरी प्रसाद वर्मा, राजेश यादव , परवीन सक्सेना , पंकज महंत , ग्रीश चंद पांडये , सतेंद्र कुमार सक्सेना , विनोद कनोजिया , गिरिराज सिंह आदि मौजूद रहे