Bareilly news : गोद लिया लड़का अपना ना हो सका करता है अपने बाप के साथ मार पिटाई
गोद लिया लड़का अपना ना हो सका करता है अपने बाप के साथ मार पिटाई बाप ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली । थाना शेरगढ़ के रहने वाले हरनाम सिंह ने बताया मैंने किसी और से लड़का गोद लिया था मैंने उसे पाल पोस कर बड़ा कर दिया मैं मेहनत मजदूरी करता हूं आए दिन मुझसे मारपीट करता है और मेरे सारे पैसे छीन लेता है इसीलिए मैंने आज एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।