Bareilly News : सीएम योगी की सख्ती के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, एलाइंस बिल्डर के 3 निदेशकों समेत 7 भूमाफिया घोषित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सख्ती का असर बरेली (Bareilly) में दिखने लगा है. सीएम योगी की सख्ती के बाद प्रशासन ने क्रेडाई के अध्यक्ष रमनदीप समेत 7 बिल्डरों को भूमाफिया घोषित किया है, इसमें जाने माने एलायंस बिल्डर के 3 डायरेक्टर रमनदीप, अमनदीप और हनी भाटिया समेत 7 बिल्डरों को सरकारी जमीन बेचने के मामले में डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने भूमाफिया घोषित किया है. वहीं बीडीए (BDA) ने 17 बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने 3 बिल्डरों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है.
सीएम योगी की सख्ती के बाद कार्रवाई बरेली जिला प्रशासन और बीडीए ने मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई की है. एलायंस बिल्डर के 3 डायरेक्टर रमनदीप, अमनदीप और हनी भाटिया समेत 17 बिल्डरों पर आरोप है कि उन्होंने इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित बिहारमान नगला के राजस्व अभिलेखों में अंकित खसरा संख्या 825 सीलिंग की जमीन पर कब्जा करके उसे करोड़ों रुपये में बेच दिया. इस जमीन को नवंबर 1990 के बीडीए ने अपने कब्जे में ले लिया था लेकिन बीडीए अफसरों की अनदेखी की वजह से बिल्डरों ने करोड़ों की जमीन को बेच दिया. जब शासन से सख्ती की गई तो अफसरों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.