Bareiĺly News – रामगंगा की स्वच्छता के लिए जागरूक कर रही हैं —अदिति सिंह !

केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई की कक्षा 10 की छात्रा आदिति सिंह 29th राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अंतर्गत एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं
जिसमें केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक राहुल कुमार पी जी टी भौतिक विज्ञान के दिशा निर्देशन में इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं जिसमें रामगंगा नदी में दिनोंदिन बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए क्या क्या प्रयास हो सकते हैं और रामगंगा का जल को कैसे शुद्ध किया जाए इसी को लेकर राम गंगा तट पर जाकर वहां के निवासियों से राम गंगा किनारे गंदगी न फैलाने की अपील की और राम गंगा को स्वच्छ और साफ करने के लिए स्थानीय लोगों से पॉलिथीन को रामगंगा में ना फेंकने की अपील की अदिति सिंह ने कहा फैक्ट्री और नालों का जो पानी रामगंगा में छोड़ रहे हैं उसे राम गंगा का पानी दूषित हो रहा है इसके लिए जो भी मानकों के अनुसार प्रोसेस करके ही नदी में छोड़ी जाए आदिति सिंह ने बताया 9 नवंबर को होने वाली संभागीय स्तर प्रतियोगिता में इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई की तरफ से प्रतिभाग करेंगी शीघ्र प्रशासन और एनजीओ की मदद से भविष्य में रामगंगा और आसपास की नदियों में साफ-सफाई का भी अभियान चलाने का प्रयास करेंगी आदिति सिंह का कहना है जब देश के प्रधानमंत्री जी पूरे देश की नदियों को स्वच्छ और साफ करने का बीड़ा उठा सकते हैं तो हम अपने आसपास की ही नदियों को अगर स्वच्छ और साफ करें तो मेरा एक छोटा सा योगदान होगा अगर मैं इस कार्य में सफल होती हूं तो रामगंगा के लिए जीवन और जीवन के लिए रामगंगा उतनी ही महत्वपूर्ण है जागरूक अभियान चलाते समय मुख्य रूप से गंगा मित्र चंद्रप्रकाश ,विजयपाल, रहीम ,धीरज पाल ,हरप्रसाद , छेदा लाल ,गंगाराम रामपाल, होरी लाल कश्यप , विनोद यादव और ग्रामीण लोग रामगंगा तट पर मौजूद रहे !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !