Bareilly News : अपर जिला जज ने किया केंद्रीय कारागार का निरीक्षण:
प्रेस विज्ञप्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,बरेली
बरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली के अपर जिला जज सचिव द्वारा केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण किया गया l
अपर जिला जज सचिव श्री निर्दोष कुमार ने बताया कि केंद्रीय कारागार में 14 साल की सजा पूर्ण कर चुके बंदियों की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय कारागार प्रशासन को निर्देशित किया गया है,
इसके साथ ही केंद्रीय कारागार में बंद ऐसे सिद्ध दोष बंदी जिनकी जमानत हो चुकी है लेकिन उनके जमानती दाखिल नहीं हो रहे हैं उनके संबंध में संबंधित न्यायालय और उन बंदियों के परिवार से पत्राचार कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली को तत्काल रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए l
अपर जिला जज द्वारा कारागार के सभी रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया और कारागार में उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की गई।
अपर जिला जज द्वारा केंद्रीय कारागार के अस्पताल का निरीक्षण किया गया जहां भर्ती मरीजों से उनकी बीमारी और देखभाल के संबंध में जानकारी ली गई। बंदियों को अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था मिले इसके लिए अपर जिला जज द्वारा कारागार प्रशासन को निर्देशित किया गया है l
निरीक्षण के दौरान डिप्टी जेलर रवींद्र कुमार, अजीत कुमार, रामवीर सिंह व कारागार प्रशासन के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली के पैरा लीगल वॉलंटियर सत्यपाल सिंह उपस्थित रहे।
आदेशानुसार
सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़