Bareilly News : बहेड़ी तथा बदायूं रोड पर अवैध खनिज लदे वाहनों पर की गयी कार्यवाही।
बरेली, 29 फरवरी। खनन अधिकारी ललता प्रसाद ने बताया कि अवैध खनन/परिवहन की रोकथाम के सम्बंध में आज बहेड़ी तथा बदायूं रोड पर खनिज लदे वाहनों की चेकिंग की गई,
जिसमें बिना वैध प्रपत्र के रेता तथा गिट्टी से लदे 06 वाहन थाना बहेड़ी के अन्तर्गत तथा 02 वाहन थाना सुभाषनगर के अन्तर्गत अवैध परिवहन करते पकड़े गये।
उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गये 08 वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया तथा उनसे 368000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़