Bareilly News : आढ़ती ने की एसएसपी से पुलिस वाले कि शिकायत, लगाया रंगदारी का आरोप
बरेली। साजिद पुत्र आसिफ निवासी डेलापीर का है और मंडी में आढ़ती है 31 अक्टूबर की रात काम करते लेट होगया
तो अपने परिचित तौकीर के घर रुक गया तभी रात में कुछ लोग दरवाज़े पर आए और दरवाज़ा खुलवाया और मारपीट करने लगे उन में से एक व्यक्ति वर्दी पहने था और अपना नाम राजेश बता रहा था थाना इज़्ज़तनगर में तैनाती बताते हुये मुझ जान से मारने की धमकी और एक लाख की मांग की न देने पर जेल भेजने की धमकी देकर चला गया वो दुबाराएक नवम्बर को आढ़त पर आया औऱ धमकी दी साजिद ने एसएसपी से पुलिस वाले राजेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।