Bareilly News : सड़क पार करते कार ने मारी टक्कर युवक की मौत
बरेली के थाना नवाबगंज के गांव रिछोला किफायत उल्ला निवासी यामीन 45 वर्षीय पुत्र सफीक पैदल रोड पार कर रहे थे
तेज रफ्तार आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे यामीन गंभीर रूप से घायल हो गए परिजनों को सूचना मिली मौके पर पहुंचे परिजन यामीन को बरेली जिला अस्पताल लेकर आए डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया पुकिस ने कार को पकड़ लिया पुलिस ने शव का पंचनामा भरके शव को पोस्टमार्टम को भेजा