बरेली। बच्चों की लड़ाई इतनी बढ़ गई की बात बड़ो तक आ पहुंची। दोनों पड़ोसियों में हुई मारपीट में एक युवक घायल हो गया। उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां उसकी उपचार के दौरान जान चली गई। मृतक के परिजनों ने आरोपितो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
उधम सिंह नगर के किच्छा निवासी 40 वर्षीय केदार सिंह पुत्र माखन लाल प्राइवेट नौकरी करते थे। कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर उनका पड़ोसियों के साथ झगड़ा हो गया था। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले अरविन्द, राकेश, विशाल व पप्पू ने इतना पीटा की वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। फौरन ही घायल हो शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया। यहां मौजूद मृतक के रिश्तेदारो ने बताया कि बच्चों-बच्चों का आपस में झगड़ा हो गया था। पड़ोसियों ने केदार के बच्चे को डाट दिया जिससे केदार बौखला गया और बच्चो को पीटने का विरोध करने लगा। इतने में कुछ पड़ोसी घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। परिजनों ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन आरोपित नहीं रूके। परिजनों ने आरोपितो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है।