Bareilly News : जनपद बरेली के कस्बा रिछा नजीब पिता अतीक अहमद के युवक को मारी गोली
जनपद बरेली के कस्बा रिछा नजीब पिता अतीक अहमद के युवक को मारी गोली
युवक अपने घर मम्मी से कह कर गया था कि मम्मी मैं दोस्त के यहां पर कॉपी लेने जा रहा हूं तू रात 9:00 बजे तक नहीं पहुंचा फिर उसकी मम्मी ने फोन किया तो फोन स्विच ऑफ आया पर तभी घर में सनसनी फैल गई जब सुबह गांव का एक किसान अपने खेत पर आया तो उसने मृतक युवक को देखकर पुलिस को सूचना दी