Bareilly News : युवती को दूसरे समुदाय के युवक ने पकड़ा की छेड़छाड़-हंगामा
#bareillysamachar #ssp_bareilly #bareillypolice #adgzonebareilly #igrangebareilly #dgpup #dmbareilly #bareillytraffic
ड्यूटी से घर लौट रही युवती को दूसरे समुदाय के युवक ने पकड़ा की छेड़छाड़, हंगामा
मौके पर एसएचओ व थाने में सीओ ने संभाली स्थिति
बरेली। सर्राफ के यहां से ड्यूटी से वापस आ रही युवती के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने छेड़छाड़ की शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए और आरोपी को पकड़ लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया इसी दौरान आरोपी का दोस्त पीड़ित के घर पर पहुंचा और जान से मारने की धमकी देने लगा साथ ही मारपीट कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया है।
थाना प्रेमनगर क्षेत्र के वानखाना की रहने बाली युवती सर्किट हाउस के पास स्थित एक सर्राफ के यहां युवती नौकरी करती है रविवार रात करीब नौ बजे युवती अपने घर वापस आ रही थी।
युवती जैसे ही बानखाना बगिया के पास पहुंची वैसी ही दूसरे समुदाय का मोहसीन नाम का युवक उसके पास आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा युवती ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और दुपट्टा खींचकर ले जाने लगा।
शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और आरोपी को पकड़कर पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
आरोपी के पकड़े जाने की सूचना उसके दोस्त मोंटू को लगी तो वह पीड़िता के घर पर पहुंच गया और धमकी देने लगा कि युवती को वे लोग अब किसी कीमत पर नहीं बचा पाएंगे साथ ही मारपीट कर दी। भयभीत परिजनों ने थाना प्रेमनगर को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मोंटू को भी हिरासत में ले लिया है घटना के बाद दोनों समुदायों के लोगों में तनाव की स्थिति बन गई प्रेमनगर पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया।
बताया जाता है कि मोंटू पर गंभीर आरोपों में इज्जतनगर व प्रेमनगर में चार मुकदमें दर्ज हैं प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मोंटू और मोहसिन को हिरासत में ले लिया है।
सूचना पर थाने पहुँचे सीओ फर्स्ट ने वहाँ एकत्रित भीड़ को पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वाशन देकर वापिस भेजा और पीडित परिवार से बात कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल