Bareilly news : छोटा हाथी की आमने सामने की भिड़ंत में वाईक सवार युवक की मौके पर हुई मौत
जयनगर में वाईक व छोटा हाथी की आमने सामने की भिड़ंत में वाईक सवार युवक की मौके पर हुई मौत एक घायल सूचना पर पहुंची पुलिस ।
जिला बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र के जयनगर गांव में वाईक व छोटा हाथी की आमने सामने की भिड़त में वाईक सवार युवक की मौत हो गई और वाईक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस घायल को अपनी गाड़ी से सीएचसी नवाबगंज में उपचार के लिए ले आई । बताया जा रहा है कि वाईक सवार थाना क्योलड़िया क्षेत्र के गांव बहर जागीर गांव निवासी 23 वर्षीय मजले पुत्र सुरेश कश्यप वाईक से सुबह के करीब आठ बजे नवाबगंज मछली लेने जा रहा था और वाईक पर पीछे गांव का ही ऊधल का 26 वर्षीय पुत्र मुन्ना लाल बैठा था । जैसे ही वह ज्योरा जयनगर गांव के बीच पहुंचे कि अचानक सामने से आ रहे छोटा हाथी ने वाईक को टक्कर मार दी जिससे वाईक सवार मजले की मौके पर ही मौत हो गई । और वाईक पर बैठा दूसरा युवक मुन्ना लाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस अपनी गाड़ी से उपचार के लिए नवाबगंज सीएचसी ले आई । घटना के बाद छोटा हाथी चालक छोटा हाथी को छोड़कर मौके से फरार हो गया ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !